Hardoi : अधिकारी अपने गोद लिये गये विद्यालयों को सवांरेः-जिलाधिकारी
उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को शासकीय/व्यक्तिगत प्रयास के माध्यम से एक माडल विद्यालय के रूप मे विकसित किया जाये। उन्होंने इस कार्य मे लगाये गये 66 अधिका
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध मे एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यरत अधिकारीगण एक-2 परिषदीय विद्यालय को गोद लिये जाने तथा गोद लिये गये परीषदीय विद्यालय की समस्त अवस्थापना सुविधा तथा गुणवत्ता पूर्ण पठन पाठन हेतु समय-समय पर उक्त विद्यालयों का पर्यवेक्षण कर अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुये उनकी कमियों को दूर करायें।
उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को शासकीय/व्यक्तिगत प्रयास के माध्यम से एक माडल विद्यालय के रूप मे विकसित किया जाये। उन्होंने इस कार्य मे लगाये गये 66 अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह एक बहुत नेक कार्य है, इसमे व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवंटित परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण करके वहां पर स्कूल की बाउंन्ड्री वाल स्कूल का मेन गेट से स्कूल के बिल्डिंग तक इंटर लाक कराया जाये। बच्चों के खाने के लिये शेड व सीमेंटेड बेंच बनायी जाये। एलईडी लाइट व पंखे अच्छी कम्पनी के होने चाहिए, ट्वायलेट मे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। पूरे स्कूल मे वाल पेटिंग करायी जाये।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोद लिये हुये विद्यालयों का निरीक्षण करके बच्चे/बच्चियों अभिभावकों और प्रधानाचार्य से स्कूल की आवश्यकता के अनुसार कार्य कराया जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, ईओं, खण्ड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहें।
Also Click : Hardoi : मेला में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेः- अनुनय झा
What's Your Reaction?