Hardoi : दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी बहन को अभियुक्त शिवप्रताप, निवासी ग्राम छटनेपुर, थाना सौरिख, जिला कन्नौज और चार अन्य लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित
हरदोई : मल्लावां थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और हत्या के एक मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विक्रम सिंह, निवासी ग्राम बदलेपुरवा, थाना गुरसहायगंज, जिला कन्नौज की शिकायत पर की गई।
विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी बहन को अभियुक्त शिवप्रताप, निवासी ग्राम छटनेपुर, थाना सौरिख, जिला कन्नौज और चार अन्य लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। इसके बाद शिवप्रताप ने मल्लावां थाना क्षेत्र के तेरवा कुल्ली तिराहे पर उनकी बहन को मोटरसाइकिल से गिरा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में मल्लावां थाने पर मुकदमा संख्या 271/25, धारा 80(2)/85 बीएनएस और 3/4 दहेज निषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शिवप्रताप को गिरफ्तार कर लिया। शेष चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष पासवान, कांस्टेबल अनुज कुमार और कांस्टेबल शिवम दिवाकर शामिल थे। कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने पीड़िता के परिवार को भविष्य में किसी भी समस्या के लिए तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर संपर्क करने की सलाह दी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।
Also Click : Hardoi : सांडी पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ किशोर को अभिरक्षा में लिया
What's Your Reaction?