Hardoi : हरदोई में ग्रामीण पत्रकारों ने सात सूत्रीय मांगों के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों ने कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा

Sep 16, 2025 - 22:40
 0  32
Hardoi : हरदोई में ग्रामीण पत्रकारों ने सात सूत्रीय मांगों के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरदोई में ग्रामीण पत्रकारों ने सात सूत्रीय मांगों के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हरदोई : जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं और सुविधाओं की मांग को लेकर 16 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी अनुनय झा को सौंपा। इस दौरान जिले के विभिन्न तहसीलों और ब्लॉकों से लगभग दो सौ से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल प्रभारी अखिलेश सिंह और जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू के नेतृत्व में पत्रकारों ने अपनी मांगें रखीं। इनमें लखनऊ में दारुलशफा या ओसीआर परिसर में एसोसिएशन के लिए कार्यालय भवन आवंटित करने, ग्रामीण पत्रकारों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने और पत्रकारों को बीमा सुविधा प्रदान करने की मांग शामिल है।इसके अलावा, पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से पहले राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य करने, तहसील स्तर पर पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों की नियमित बैठकें आयोजित करने, प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तर्ज पर पांच लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से बीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।साथ ही, फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी उठाई गई। पत्रकारों ने कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सवायजपुर से विकास मिश्रा, सुधांशु सिंह, रजनीश सिंह, नवल किशोर, संडीला से मुकेश सिंह, पिहानी से सागर पांडेय, बबलू प्रजापति, फूल सिंह, सुनील राठौर, सुधीर राठौर, नीरज अवस्थी, हरियावां से अमित अवस्थी, बिलग्राम से नंदकिशोर गुप्ता, मायप्रकाश अग्निहोत्री, अखिलेश गुप्ता, मनीष तिवारी, रामनरेश आर्य, राहुल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, संजय मौर्या, रामकिशोर शर्मा, मो. इस्लाम, नूरुद्दीन, शमसुद्दीन, सैयद अनवार हुसैन, मो. अशद, रमाकांत मिश्रा, पंकज गुप्ता, अनुज गुप्ता, रबी सिंह, अनुराग सिंह, राहुल धनपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी, तहसील महामंत्री अजीत प्रताप, तहसील कोषाध्यक्ष प्रियदर्शी गुप्ता, सूचित तिवारी, सी.पी. मौर्या, तहसील सदर अध्यक्ष सुशांत सिंह, महामंत्री गंगा शंकर दीक्षित और शाहाबाद तहसील की पूरी टीम सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : पिहानी पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow