Hardoi : छात्रों को फैशन डिजाइनिंग, नर्सिंग, पार्लर कम्प्यूटर कोर्स, प्लेस मेंन्ट कोर्स आदि के बारे में जानकारी दी गई
कहा जाता है कि लक्ष्य न ओझल होने पाएं क़दम बढ़ाकर चल , सफलता जरूर मिलेगी आज नहीं तो कल , भविष्य में क्या बनना चाहते हैं अभी उद्देश्य बना लें इन लोगों से जानकारी
Report : अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई : आज सनातन धर्म इण्टर कालेज हरदोई में निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ प्र लखनऊ के निर्देश क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय हरदोई के काउंसलर आलोक श्रीवास्तव,सची दीक्षित, तथा वरिष्ठ सहायक श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा कक्षा 11 व 12 के छात्रों को फैशन डिजाइनिंग, नर्सिंग, पार्लर कम्प्यूटर कोर्स, प्लेस मेंन्ट कोर्स आदि के बारे में जानकारी दी तथा छात्रों की जिज्ञासा का हल किया।
वरिष्ठ प्रवक्ता राजबीर सिंह ने कहा कि आप लोगों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना है कहा जाता है कि लक्ष्य न ओझल होने पाएं क़दम बढ़ाकर चल , सफलता जरूर मिलेगी आज नहीं तो कल , भविष्य में क्या बनना चाहते हैं अभी उद्देश्य बना लें इन लोगों से जानकारी ले इस अवसर पर सर्वेश शुक्ल, हंसराज कुशवाहा, आदि मौजूद रहे लगभग 78 छात्र काउंसिलिंग में उपस्थित रहे।
Also Click : Hardoi : हरपालपुर के जीनियस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने आधुनिक तकनीक पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए
What's Your Reaction?