हरदोई: 3 दुकानों में चोरी की वारदात, नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया
चोरों ने माधवी वर्मा की ब्यूटी पार्लर शॉप से वहां रखी हजारों की नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया तथा अशोक कुमार निवासी गिगियानी शाहाबाद के डेंटल क्लीनिक से लगभग 18,000 रू. की नगदी पार की। जबकि तीसरी राजकमल सोनी...
By INA News Desk Hardoi.
बीती रात चोरों ने 3 दुकानों को अपना निशान बनाया, इनमें से 2 दुकानों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया जबकि तीसरी दुकान में चोरी करने में वे असफल रहे। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली शहर क्षेत्र के लालपालपुर चौराहे पर स्थित एक डेंटल क्लीनिक व एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरों ने चोरी की जबकि तीसरी ज्वेलरी की दुकान में चोरी नहीं की।
यह भी पढ़ें: Ghazipur News: भाई ने भाई की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।
चोरों ने माधवी वर्मा की ब्यूटी पार्लर शॉप से वहां रखी हजारों की नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया तथा अशोक कुमार निवासी गिगियानी शाहाबाद के डेंटल क्लीनिक से लगभग 18,000 रू. की नगदी पार की। जबकि तीसरी राजकमल सोनी निवासी बावन चुंगी हरदोई की ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने में वे असफल रहे। चोरों द्वारा दो दुकानों में चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां व्यापारी वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली व रात्रि गस्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।
What's Your Reaction?