Hardoi : मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक
थाना संडीला एंटी रोमियो प्रभारी करुणेश पाठक, आरक्षी सूरज यादव, महिला आरक्षी प्रियंका राजपूत व महिला आरक्षी शिवा ने विद्यालय में छात्राओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा
Report : मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला में बुधवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के निर्देशन में संडीला थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन पर छात्राओं को जागरूक किया।
थाना संडीला एंटी रोमियो प्रभारी करुणेश पाठक, आरक्षी सूरज यादव, महिला आरक्षी प्रियंका राजपूत व महिला आरक्षी शिवा ने विद्यालय में छात्राओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारियां दीं। इस दौरान पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों व कोचिंग सेंटरों के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों व मनचलों को कड़ी चेतावनी दी।
महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध तथा महिलाओं की गरिमा से जुड़े अपराधों की जानकारी दी।उप निरीक्षक करुणेश पाठक ने हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), साइबर हेल्पलाइन (1930) सहित स्थानीय थाना हेल्प डेस्क व महिला आयोग से संबंधित सेवाओं की जानकारी साझा कर छात्राओं को सजग रहने का संदेश दिया।
What's Your Reaction?