हाथरस: मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग को लेकर सीएम व डीएम को भेजा पत्र

हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा भी की थी, लेकिन अभी तक हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनने के स्थान का ही फाइनल नहीं हुआ है। हाथरस में चिकित्सा सुविधाएं बहुत ही निम्न स्तर की हैं, चाहे वह जिला ...

Nov 25, 2024 - 22:23
 0  27
हाथरस: मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग को लेकर सीएम व डीएम को भेजा पत्र

By INA News Hathras.

जनपद में शीघ्र मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजा गया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि जल्द चयनित कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाने की मांग की है। मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को मांग पत्र भेज कर मांग पत्र में मांग करते हुए अनुरोध किया है कि हाथरस में शीघ्र मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रारम्भ हो।

जैसा कि हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा भी की थी, लेकिन अभी तक हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनने के स्थान का ही फाइनल नहीं हुआ है। हाथरस में चिकित्सा सुविधाएं बहुत ही निम्न स्तर की हैं, चाहे वह जिला अस्पताल हो या प्राइवेट नर्सिंग होम। मांग पत्र में कहा गया है कि हाथरस में सरकारी हॉस्पीटल बागला अस्पताल की स्थिति तो और भी खराब है।

यह भी पढ़ें: हाथरस: जिलाधिकारी राहुल पांडे ने कार्यभार संभाला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की शिष्टाचार भेंट

डाक्टरों की बहुत ही कमी है और यहाँ पर गंदगी का साम्राज्य बना रहता है, जिससे इलाज कराने के लिए आने वाले लोग और अधिक बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। डॉक्टरों की कमी होने के कारण हाथरस जनपद के लोगों को गम्भीर बीमारी या कोई सड़क दुर्घटना आदि में घायल होने पर समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण अनेकों लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है। यहाँ पर डेंगू व चिकनगुनिया का भी उचित इलाज न होने के कारण लोगों की असमय मृत्यु हो रही है।

यहाँ के लोग अलीगढ़, आगरा, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गाँव के हॉस्पीटलों के ऊपर ही निर्भर हैं। सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से मांग करते हुए अनुरोध किया है कि हाथरस में शीघ्र से शीघ्र मेडिकल कॉलेज बनने की भूमि फाइनल हो, जिससे अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके। मांग करने वालों में संस्थापक / अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेय,संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश बल्लभ वशिष्ठ, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेंद्र वाष्र्णेय ,उपाध्यक्ष अंकित वाष्र्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वाष्र्णेय, जिला उपाध्यक्ष बालप्रकाश वाष्र्णेय,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान , उपाध्यक्ष नवीन सबलोक, कृष्णा शर्मा,युवा नगर अध्यक्ष,नरेश अग्रवाल,नगर अध्यक्ष, कृष्णगोपाल (के.जी.),नगर महामंत्री, पुनीत पोद्दार नगर कोषाध्यक्ष शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow