Hathras : विवादित जमीन पर सांस्कृतिक नुमाइश की तैयारी, स्टे आदेश के बावजूद जारी कामों से लोगों में गुस्सा
स्थानीय निवासियों के अनुसार ईदगाह रोड पर स्थित इस विवादित जमीन पर लगने वाली नुमाइश कभी सच्ची सांस्कृतिक प्रदर्शनी नहीं रही। नगर पालिका की पारंपरिक प्रदर्श
हाथरस। सिकंदराराव में हिंदू-मुस्लिम एकता के नाम पर होने वाली सांस्कृतिक प्रदर्शनी फिर से विवादों में घिर गई है। स्थानीय लोग इस आयोजन को अश्लील नृत्य और अव्यवस्था का केंद्र बताते हुए नाराज हैं। उनका कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी फूहड़ता का माहौल बन सकता है। पिछले साल इस मंच पर बच्चों द्वारा डांसरों पर पैसे फेंकने के वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद प्रशासन ने स्थल बंद कराया था।
स्थानीय निवासियों के अनुसार ईदगाह रोड पर स्थित इस विवादित जमीन पर लगने वाली नुमाइश कभी सच्ची सांस्कृतिक प्रदर्शनी नहीं रही। नगर पालिका की पारंपरिक प्रदर्शनी में सामाजिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और बच्चों के खेल होते हैं, लेकिन यहां चारदीवारी के अंदर सिर्फ व्यावसायिक बेराइटी शो चलते हैं। इनमें अश्लीलता दिखाई जाती है और बार-बार झगड़े होते रहते हैं। पिछले साल झूले से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे आयोजन पर सवाल उठे थे।
इधर, इस जमीन पर नुमाइश रोकने के लिए एक पक्ष ने सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश हासिल कर लिया है। योसेरा सलीम उर्फ हिवा का दावा है कि गाटा संख्या 1273, क्षेत्रफल 0.864 हेक्टेयर वाली यह जमीन उनकी और अन्य जमींदारों की है। मुस्तफिजूल हक, बाबर सिद्दीकी जैसे लोग जबरन कब्जा कर तथ्य छिपाकर नुमाइश चला रहे हैं। योसेरा ने उपजिलाधिकारी को स्टे आदेश की कॉपी देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर जरूरी निर्देश जारी हो चुके हैं।
What's Your Reaction?