Hathras News: गुरु शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाले आरोपी प्रोफेसर की तलाश में जुटीं हैं पुलिस की 3 टीमें, जांच जारी
एक छात्रा द्वारा महिला आयोग को लिखे गए पत्र के बाद उक्त मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है आरोपी प्रोफेसर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं...
By INA News Hathras.
हाथरस: शहर के बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। उसके मोबाइल से 65 अश्लील वीडियो मिले है। ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के हैं। आरोपी प्रोफेसर की तलाश में पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश कर रही है। वहीं आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। बताते हैं उक्त आरोपी प्रोफेसर ने छात्राओं के कई वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड किए हैं।
एक छात्रा द्वारा महिला आयोग को लिखे गए पत्र के बाद उक्त मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है आरोपी प्रोफेसर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। डीएम ने भी जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है।
कॉलेज मैनेजमेंट ने उसे सस्पेंड कर दिया है।बताते हैं आरोपी प्रोफेसर डॉ. रजनीश 54 साल का है और वह भूगोल पढ़ाता है।दरअसल 6 मार्च को एक छात्रा ने केन्द्रीय महिला आयोग को लेटर लिखा, साथ ही फोटो-वीडियो भी भेजे। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने इंटरनल जांच शुरू की थी।
छात्रा के पत्र का महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए। इसके बाद थाना हाथरस गेट पुलिस ने जांच शुरू की और प्रोफेसर को पूछताछ के लिए बुलाया। उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया, लेकिन उसने पहले ही वीडियो-फोटो डिलीट कर दिए थे।पुलिस ने मोबाइल का डेटा रिकवर कराया, तो 65 अश्लील वीडियो मिले। इसके बाद 13 मार्च को दरोगा सुनील कुमार ने थाने में खुद शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब तक पुलिस आरोपी को पकड़ती, वह फरार हो गया।
बताया जाता है पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छात्राओं ने कॉलेज मैनेजमेंट से 18 महीने में 5 बार शिकायतें कीं, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव प्रदीप बागला के अनुसार मामले की शिकायत मिलते ही उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए। रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने एसडीएम सदर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम बनाई है। इसमें सीओ सिटी, तहसीलदार सादाबाद और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। डीएम ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।वहीं एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हाथरस गेट कोतवाली में 4 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी प्रोफेसर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। कॉलेज के स्टाफ और छात्राओं से बयान लिए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?