Hathras: अनियंत्रित इको वैन टकराई कैंटर से महिला घायल।
आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कोतवाली चैराहे के निकट एक ईको वैन हाथरस की ओर से आ रहे कैंटर से टकरा गई। जिससे ईको में बैठे यात्रियों
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार आगरा निवासी रतन सिंह अपने परिवार के करीब आधा दर्ज सदस्यों के साथ ईको वैन में सवार होकर गंगा स्नान के लिए गया था। जो गंगा स्नान कर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ईको वैन कोतवाली चैराहे के निकट पहुंची वैसे ही सामने से आ रहे एक कैंटर से अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे ईको वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें बैठी सवारियां चुटैल हो गईं। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पुलिस जवानों और लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
What's Your Reaction?