Hathras News: पुलिस ने मारा कैदी को थप्पड़, हुई फजीहत
बताते हैं कि इसी बीच गाडी जैसे ही सासनी सीमा में घुसी तो कैदियों की गाडी में सवार एक पुलिस जवान ने सादावाद के मुकेश नामक कैदी में किसी बात को लेकर चांटा मार दिया। जिससे अन्य कैदियों में रोष व्याप्त हो गया। कैदि...
By INA News Hathras.
हाथरस: कैदियों से भरी गाड़ी में एक कैदी को पुलिस जवान द्वारा थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। गाड़ी में बैठे कैदियों ने हंगामा खडा कर दिया, हारकर कैदियों से भरी गाडी को लेकर कोतवाली में मोडना पड़ा।
तभी पुलिस जवान ठंडा हुआ तो चालक ने गाडी को अलीगढ की ओर बढाया। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार हाथरस से न्यायालय में पेश होने के बाद कैदियों को लेकर पुलिस गाडी अलीगढ जेल जा रही थी।
Also Read: Hathras News: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, सदर विधायक ने ली जानकारी
बताते हैं कि इसी बीच गाडी जैसे ही सासनी सीमा में घुसी तो कैदियों की गाडी में सवार एक पुलिस जवान ने सादावाद के मुकेश नामक कैदी में किसी बात को लेकर चांटा मार दिया। जिससे अन्य कैदियों में रोष व्याप्त हो गया। कैदियों ने गाडी में ही हंगामा कर दिया।
तब गाडी चालक ने गाडी को कोतवाली में मोड़ा तो खबरचियों का झुंड वहां पहुंच गया। कैमरों के फ्लैश की चमक देखकर थप्पड मारने वाला पुलिस जवान ठंडा हो गया। तब कैदियों ने भी अपने गुस्से पर काबू किया, और वाहन को अलीगढ की ओर रवाना किया।
What's Your Reaction?