Hathras : रावत शिक्षा समिति ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े

इस अवसर पर प्रमोद कुमार कटारा और अमित रावत, फिरोजाबाद द्वारा बच्चों को गजक, रेवड़ी, मूंगफली एवं अन्य मिष्ठान भी वितरित किए गए। डॉ. एमएल रावत ने बताया कि

Dec 18, 2025 - 23:42
 0  19
Hathras : रावत शिक्षा समिति ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े
गर्म कपड़े पाकर खिले दिव्यांगों के चहरे 

हाथरस। रावत शिक्षा समिति द्वारा संचालित दिव्यांग निःशुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. एमएल रावत तथा जिला अध्यक्ष, दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सेना राजमाला ने विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को स्वेटर, जैकेट, हाथ-पैर के मोजे, टोपी आदि वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार कटारा और अमित रावत, फिरोजाबाद द्वारा बच्चों को गजक, रेवड़ी, मूंगफली एवं अन्य मिष्ठान भी वितरित किए गए। डॉ. एमएल रावत ने बताया कि 16 दिसंबर को ठंड और घने कोहरे के कारण विद्यालय में छुट्टी घोषित कर आवासीय बच्चों को घर भेजने का निर्णय लिया गया था, लेकिन 17 दिसंबर को मौसम साफ होने पर आदेश स्थगित कर दिया गया। गुरुवार को फिर से ठंड और कोहरा छाए रहने के कारण बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है और कई बार पारिवारिक स्तर पर उन्हें पर्याप्त संरक्षण नहीं मिल पाता।

संस्था बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास करती है तथा समय-समय पर दानदाताओं के सहयोग से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराती रहती है। उन्होंने सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमोद कुमार कटारा और अमित रावत ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा ईश्वर की पूजा के समान है। सेवा भाव से किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता, बल्कि कई गुना होकर वापस मिलता है। उन्होंने ऐसे सेवा कार्यों के लिए आगे आने की अपील की।कार्यक्रम में राजमाला, हेमा, संध्या कुमारी, रानी, प्रीति, गौरव, कल्प, अर्चना भारद्वाज, दीपक शर्मा, एसपी उपाध्याय सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Also Click : Lucknow : लखनऊ का AQI (वायु गुणवत्ता इंडेक्स) 174, निजी ऐप्स का हाइपर लोकल मानक अपनाने से फैल रहा भ्रम, भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow