Hardoi News: HCL फाऊंडेशन ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए सांडी ब्लॉक को चुना, सांडी बर्ड सेंचुरी एवं अन्य योजनाओं पर होगा कार्य।
जिले के 12 ब्लॉकों में फाउंडेशन के माध्यम से कल्याणकारी योजनाएं चलाने के बाद 13वें ब्लॉक के रूप में एच सी एल द्वारा सांडी ब्लॉक ....
सांडी /हरदोई। जिले के 12 ब्लॉकों में फाउंडेशन के माध्यम से कल्याणकारी योजनाएं चलाने के बाद 13वें ब्लॉक के रूप में एच सी एल द्वारा सांडी ब्लॉक को चुना गया है। राजकीय बीज भंडार पर आयोजित विचार विमर्श गोष्ठी में फाउंडेशन के विलेज कोऑर्डिनेटर राहुल सविता एवं राकेश द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक में प्रोजेक्ट"सांडी बर्ड सेंचुरी"पर कार्य किया जा रहा है।
जिसके तहत पर्यावरण जल संरक्षण एवं पर्यटन जैसे प्रमुख बिंदु शामिल है। साथी नगर निगम के साथ मिलकर कूड़े को रीसायकल करने की योजना पर भी कार्य किया जाएगा। साथ ही कृषि आजीविका, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा स्वच्छता एवं पेयजल, हरित ऊर्जा एवं ग्राम पंचायत संवर्धन जैसे प्रमुख मुद्दे भी कार्य योजना में शामिल रहेंगे। आपको बता दें कि हरदोई के 11 ब्लॉकों का चयन फाउंडेशन द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है जिनमें कछौना,कोथावां, बेंहदर,भरावन, संडीला, अहिरोरी,टड़ियावां, बिलग्राम, माधौगंज, सुरसा एवं मल्लावां शामिल हैं।
What's Your Reaction?