Sambhal News: 1524 स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सुरक्षा का टीका- नौनिहालों को टिटनेस डिप्थीरिया से बचाने की दिशा में अभियान शुरू। 

बहजोई ब्लाॅक के पाठकपुर स्थित पीएम श्री स्कूल में सीएमओ डा. तरुण पाठक ने विधिवत फीता काटकर टीडी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ....

Apr 24, 2025 - 15:26
 0  59
Sambhal News: 1524 स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सुरक्षा का टीका- नौनिहालों को टिटनेस डिप्थीरिया से बचाने की दिशा में अभियान शुरू। 

उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल जिले के नौनिहालों को टिटनेस डिप्थीरिया से बचाने की दिशा में अभियान शुरू हो गया है। स्कूलों में टीडी अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया। सीएमओ ने अभियान का आगाज किया। 

बहजोई ब्लाॅक के पाठकपुर स्थित पीएम श्री स्कूल में सीएमओ डा. तरुण पाठक ने विधिवत फीता काटकर टीडी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। सीएमओ ने बताया कि 10 और 16 साल आयु वर्ग के बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया (गलघोंटू) से बचाव के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीका लगने के बाद बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। इसलिए बिना डर के अभिभावक बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। 

Also Read- Sambhal News: हिंदुस्तान से जल्द हो आतंकवादियों का सफाया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पंकज बिश्नोई ने बताया कि जिले भर में 1524 स्कूल, मदरसों का चिन्हीकरण किया गया है। इनमें 10 साल आयु वर्ग के 28255 और 16 साल आयु वर्ग के 11801 बच्चों को टीडी का टीका लगाया जाएगा। टीमों का गठन कर उन्हें स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है। यहां डा विरास यादव, डीपीएम संजीव राठौर, लवली सक्सेना, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, अंजू रानी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।