Hardoi News: जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था नवयुग सेवा संस्थान ने आज अपने खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में चार होनहार खिलाड़ियों को सम्मान पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था के सचिव शिवम अवस्थी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।सम्मान की श्रृंखला में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश अंडर-20 फुटबॉल टीम के कप्तान कृष्णेन मिश्रा को सम्मानित किया गया, जो हाल ही में अंडर-20 फुटबॉल नेशनल प्रतियोगिता में अपनी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स हॉस्टल फुटबॉल, बनारस के लिए चयनित मोहम्मद नदीम, ग्रीन पार्क क्रिकेट हॉस्टल के लिए चयनित आर्यन शुक्ला, और मैनपुरी क्रिकेट हॉस्टल के लिए चयनित कृष्ण प्रजापति को भी सम्मान पत्र और पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।शिवम अवस्थी ने उपस्थित खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि संस्था हर माह एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी ताकि जिले में नई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। उन्होंने अगस्त माह के पहले सप्ताह में एक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में फुटबॉल प्रशिक्षक महताब अहमद, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी व ओलंपिक संघ की सचिव पूनम तिवारी, सत्यम सिंह, और नवयुग सेवा संस्थान के सचिव शिवम अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। यह जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दी।