Hardoi News: खत्री धर्मशाला में फ्यूजन इंडोर स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन नितिन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन और रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर खत्री समाज, महिला खत्री सभा और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खत्री सभा हरदोई के अध्यक्ष प्रकाश नारायण खन्ना ने नितिन अग्रवाल का बुके देकर स्वागत किया।
आयोजन का संचालन युवा खत्री सभा द्वारा किया गया। युवा खत्री सभा के अध्यक्ष शिवम कपूर, उपाध्यक्ष पियूष खन्ना, मंत्री उत्कर्ष टंडन, कोषाध्यक्ष अविनाश कपूर, और सदस्य शैलेश नवलानी, नामीष जवरानी, तुषार टंडन, शुभ मेहरोत्रा, डॉ. रचित कपूर, अनुज मेहरोत्रा, प्रिंस कपूर और अशोक कपूर ने भी मंत्री का स्वागत किया।
इस समारोह में खत्री सभा और महिला खत्री सभा के सभी सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बनाया। फ्यूजन इंडोर स्पोर्ट्स क्लब के उद्घाटन ने शहर में खेल और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया कदम उठाया है।