हरदोई: जन जागरूकता अभियान में टीबी की बीमारी के बारे में जानकारी दी

हरदोई।
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ एवं जिला क्षय रोग/ एड्स नियंत्रण कार्यक्रम आधिकारी (डीटीओ) के दिए गए निर्देशों के क्रम में जन राजकीय संप्रेषण गृह ( किशोर) हरदोई में एक दिवसीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी किशोर को डीपीटीसी जावेद खान के द्वारा उपस्थित किशोरों को टीबी की बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं और प्रहलाद सिंह गौर ( STI counsellor) के द्वारा एसटीआई और गुप्त रोंगो की जानकारी दी गई। इस बीच सभी HIV, VDRL और हेपेटाइटिस की जांच की गई, जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए। इस अवसर पर ICTC काउन्सलर, लैब टेक्नीशियन और सोसायटी फॉर प्रगति भारत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






