Hardoi News: दो असहाय मरीजों के लिए देवदूत बने सांडी विधायक प्रभाष कुमार, इलाज को सरकारी निधि से 3.25 लाख रु. उपलब्ध कराए
सांडी विधायक प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) ने एक सजग जननेता की तरह जनता के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए सरकारी निधि से उनके इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध कराई। असहाय मरीजों ...
By INA News Hardoi.
एक सच्चा समाजसेवी और जननेता वही होता है, जो अपने जन की हर समस्या का निदान करे और उनके सुख को प्राथमिकता देकर हर दम उनकी सहायता को तत्पर हो। एक ऐसा ही उदाहरण सांडी विधायक प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) ने पेश किया है। उन्होंने सांडी क्षेत्र के 2 मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक तौर पर उस समय पर सहायता प्रदान की, जब उनके पास कोई सहारा नहीं था।
ऐसे में सांडी विधायक प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) ने एक सजग जननेता की तरह जनता के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए सरकारी निधि से उनके इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध कराई। असहाय मरीजों के लिए सांडी विधायक द्वारा किया गया यह कार्य किसी देवकार्य से कम नहीं है। दरअसल, पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम करन निवासी टीकम पुरवा सांडी जिला हरदोई गेनगरीन नामक बीमारी से पीड़ित हैं।
जिनका इलाज संजय गांधी स्नात्कोत्तर संस्थान लखनऊ में काफी समय से चल रहा है। इसी प्रकार सुशीला देवी पुत्री मदन मोहन निवासी मोहल्ला खतराना बिलग्राम जिला हरदोई कैंसर से पीड़ित हैं और इनका इलाज अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा है। सुशीला और पुष्पेंद्र का परिवार अब तक इलाज का खर्च उठा रहा था लेकिन अब दोनों ही परिवार आगे का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।
ऐसे में देवदूत बनकर आए सांडी विधायक प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी और सीएम सहायता कोष से इलाज के लिए पुष्पेंद्र और सुशीला को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पत्र लिखा। इस पत्र का संज्ञान लेते हुए सीएम द्वारा सुशीला को 2.5 लाख रु. तथा पुष्पेंद्र को 75,000 रु. की आर्थिक सहायता सीएम सहायता कोष से प्रदान की गई।
What's Your Reaction?