जानवरों को धुआं देने के लिए जलाई गई आग से गरीब की झोपड़ी जली, हुआ हजारों का नुकसान।
Hardoi News: जानवरों को धुआं देने के लिए जलाई गई आग से ग्रामीण की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे उसका हजारों का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
उमरौली जैतपुर/अरवल। जानवरों को धुआं देने के लिए जलाई गई आग से ग्रामीण की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे उसका हजारों का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामरतन पुत्र रमेश्वर निवासी ग्राम उमरौली जैतपुर थाना अरवल द्वारा अपने जानवरों को मच्छरों से बचने के लिए आग जलाकर धुंआ देने का कार्य किया जा रहा था। जानवरों के पास धुआं होता देख राम रतन मौके से हटकर अपना कार्य करने घर की ओर चला गया।
कुछ ही देर पश्चात आग की लपटे देखकर गांव वालों द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि झोपड़ी में भयंकर आग लग गई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से रामरतन एवं उसके परिवार वालों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग बुझाने का कार्य किया गया परंतु तब तक आग ने झोपड़ी में रखी तीन चार पाई, बिस्तर, जीन पाइप एवं भूसे को जलाकर राख कर दिया।
घटना के संबंध में राम रतन द्वारा लेखपाल राहुल यादव को सूचना दी गई, जिस पर मौके पर पहुंचे लेखपाल द्वारा नुकसान का आकलन किया गया। लेखपाल राहुल यादव ने बताया कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने के लिए राजस्व विभाग प्रतिबद्ध है और पीड़ित को समुचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Also Read- जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों पर बैठक।
What's Your Reaction?