मथुरा में कर्ज न चुकाने पर किसान को चाचा-भाई ने जंजीर से बांधकर बनाया बंधक, पुलिस ने बचाया। 

Mathura Crime News: मथुरा के छाता क्षेत्र के खायरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां नत्थू पांडेय नाम के एक किसान को कर्ज न चुकाने की वजह ...

Jul 21, 2025 - 11:36
 0  84
मथुरा में कर्ज न चुकाने पर किसान को चाचा-भाई ने जंजीर से बांधकर बनाया बंधक, पुलिस ने बचाया। 
मथुरा में कर्ज न चुकाने पर किसान को चाचा-भाई ने जंजीर से बांधकर बनाया बंधक, पुलिस ने बचाया। 

मथुरा के छाता क्षेत्र के खायरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां नत्थू पांडेय नाम के एक किसान को कर्ज न चुकाने की वजह से उनके चाचा और चचेरे भाई ने जंजीर से बांधकर एक कमरे में कैद कर लिया। यह घटना पांच दिन तक चली, जब तक कि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और नत्थू को मुक्त कराया।नत्थू पांडेय ने अपने चाचा से करीब सात लाख रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने में देरी होने पर चाचा और चचेरे भाई ने उन पर दबाव बनाना शुरू किया।

नत्थू के अनुसार, आरोपी उनकी तीन बीघा जमीन का बैनामा (कानूनी हस्तांतरण) करवाने के लिए जोर डाल रहे थे। नत्थू ने कर्ज के बदले जमीन के एक हिस्से का बैनामा करने की बात कही, लेकिन आरोपी पूरी जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे। जब नत्थू इसके लिए तैयार नहीं हुए, तो उन्हें जंजीर से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। नत्थू ने बताया कि पांच दिन तक उन्हें एक अंधेरे कमरे में जंजीरों से बांधकर रखा गया। सुबह और शाम को सख्त निगरानी में उन्हें शौच के लिए बाहर ले जाया जाता था, लेकिन दिन में छोटी शौच (लघु शंका) के लिए जंजीर नहीं खोली जाती थी। उन्हें कमरे में ही गंदगी के बीच रहने को मजबूर किया गया। खाने के नाम पर केवल रूखा-सूखा भोजन दिया जाता था।

नत्थू का आरोप है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और नशा भी करवाया गया।पांच दिन बाद नत्थू के मौसेरे भाई ने उनकी हालत का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद रविवार को पुलिस हरकत में आई। छाता कोतवाली की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नत्थू को कैद से मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। छाता के सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि नत्थू की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। नत्थू की पत्नी की कई साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उनका बेटा, जो दृष्टिबाधित है, दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है, जबकि उनकी बेटी मथुरा में अपने ननिहाल में रहती है।

नत्थू का कहना है कि अगर उनके बच्चे गांव में होते, तो आरोपी उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकते थे। पुलिस ने नत्थू के बेटे से भी संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई है।पुलिस ने नत्थू को मुक्त कराने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में तनाव पैदा कर दिया है, जिसके चलते पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Also Read- लखनऊ में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की हत्या की, पति को फंसाने की रची साजिश।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।