अंबेडकरनगर न्यूज़: मोबाइल चोर गैंग का खुलासा चार गिरफ्तार।
टाण्डा \ अंबेडकरनगर। मोबाइल चोरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए टाण्डा कोतवाली पुलिस चार नवयुवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 अदद चोरी के मोबाइल बरामद करते हुए चोरी व बरामदगी के आरोप में न्यायालय चालान कर दिया है।
उक्त सम्बन्ध में प्रेस वार्ता करते हुए सी ओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही मोबाइल चोरी की घटनाओं को लेकर कोतवाल टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसके अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की थी जिसमे उपनिरीक्षक संजय सिंह,उपनिरीक्षक अंडर ट्रेनिग राकेश खरवार सहित हेडकांस्टेबल विनय सिंह व सिपाही अमित तिवारी, सतेंद्र कुमार, अमित मौर्या को लगाया था उक्त टीम ने मोहल्ला नैपुरा रोड पर रहमान की बाग के पास से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 5 अदद एंड्राइड मोबाइल विभिन्न कम्पनियो के बरामद हुए।
इसे भी पढ़ें:- शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में दिखाई देंगे अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन ने दी जानकारी।
पकड़े गए अभियुक्तों में मो0 सैफ उर्फ राज पुत्र सलाहुद्दीन निवासी मोहल्ला शेखपुरा छोटी बाजार, मो0 साहिल पुत्र मो0 शमीम ,आवेश पुत्र असलम,इमामुद्दीन पुत्र हिसामुद्दीन सभी निवासी गण मोहल्ला सकरावल गोठ कोतवाली टाण्डा के है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि यह युवक आगे चल कर बड़े अपराध करते उन्होंने यह भी बताया कि चोरी के मोबाइल अधिकतर झारखंड के जामताडा में बिकते है जहां से सबसे अधिक साइबर अपराध होते है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय चालान भेज दिया है।
What's Your Reaction?