Crime News: शादी के नाम पर माता-पिता ने नाबालिक लड़की का कर दिया सौदा, गुजरात से भाग कर पहुंची थाने, 6 गिरफ्तार।
पुलिस की अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश में रहने वाली एक महिला के द्वारा एक नाबालिक को 1,80,000 रुपए में गुजरात में रहने वाले एक व्यक्ति ...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
मध्य प्रदेश में एक माता-पिता के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी का गुजरात में सौदा कर दिया गया। नाबालिक वहां से जैसे तैसे भाग कर वापस अपने शहर में पहुंची। जहां पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
- गुजरात में बेची गई थी लड़की
अक्सर देखा जाता रहा है कि एक बेटी के लिए उसके माता-पिता क्या कुछ नहीं करते हैं। उसको पालते हैं उसका ख्याल रखते हैं और उसके लिए अच्छा रिश्ता देखते हैं फिर उसकी शादी करा देते हैं। यह सपना हर मां-बाप का होता है। लेकिन इस सपने को तार-तार कर देने वाला एक मामला मध्य प्रदेश के सामने आया है जहां पर एक माता-पिता की करतूत में इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया। जहां नाबालिक लड़की के मां-बाप ने अपनी लड़की का ही सौदा कर दिया। यहां इंदौर में रहने वाली 17 साल की नाबालिक लड़की को उसके माता-पिता ने गुजरात में रहने वाले एक व्यक्ति को बेंच दिया। वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read- Etawah News: पुलिस ने हत्या का किया खुलास, साले ने जीजा पर लगाए झूठे आरोप।
- नाबालिक ने भाग कर पुलिस को दी जानकारी
पुलिस की अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश में रहने वाली एक महिला के द्वारा एक नाबालिक को 1,80,000 रुपए में गुजरात में रहने वाले एक व्यक्ति को भेज दिया गया।वही बरामद हुई नाबालिक लड़की ने बताया कि उसको गुजरात की गोदाम में दो दिन तक रखा गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।जैसे तैसे लड़की वहां से भाग कर मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुंच गई। जहां पर उसने पुलिस से मुलाकात करते हुए पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। यहां पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नाबालिक के माता-पिता भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने आगे यह भी बताया है कि उस कार को भी जप्त कर लिया गया है जिससे नाबालिक को गुजरात ले जाया गया था। फिलहाल में पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा।
What's Your Reaction?