नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु लागू की गयी प्रोत्साहन योजना
वहां मल्टीप्लेक्स खुलवाने, जिन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित है, उन जनपदों में नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघरा/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की गयी है।
Hardoi News INA.
असिस्टेन्ट कमिश्नर प्रशासन राज्य कर प्रभारी अधिकारी मनोरंजन ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में बन्द पड़े अथवा घाटे में चल रहे छविगृहों को पूर्ण रूप से तोड़ कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल सहित व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण, पुराने बन्द पड़े एवं संचालित सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन (रिमॉडल) कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, बन्द पड़े एकल छविगृहों को बिना किसी आंतरिक संरचना में परिवर्तन किए यथास्थिति में पुनः संचालित करने वाले सिनेमाघरों, व्यवसायिक गतिविधियों सहित/रहित न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण तथा जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित नही है,
Also Read: 25 नवम्बर तक किया जायेगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण
वहां मल्टीप्लेक्स खुलवाने, जिन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित है, उन जनपदों में नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघरा/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी बन्द पडे. एवं चालू (संचालित) सिनेमा के स्वामी/लाइसेंसी/प्रबन्धक/संचालक अथवा अन्य इच्छुक व्यक्ति/फर्म/कम्पनी इसका लाभ उठायें। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार के सहयोग व. सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर (पूर्व मनोरंजन कर विभाग) वाणिज्य कर भवन आजाद नगर हरदोई में सम्पर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?