Lucknow : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पारदर्शिता और सतर्कता पर जोर दिया

भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय संपर्क केंद्र की तरह SIR के दौरान सभी जिलों में जिला संपर्क केंद्र (DCC) चलाएं। इन केंद्रों पर आने वाले सभी कॉल दर्ज करें और मतदाता

Nov 6, 2025 - 23:55
 0  28
Lucknow : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पारदर्शिता और सतर्कता पर जोर दिया
Lucknow : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पारदर्शिता और सतर्कता पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने प्रगति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के SIR से जुड़े दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और प्रक्रिया की जानकारी दी। कहा कि SIR के दौरान कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत न आए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो। कोई अपात्र व्यक्ति सूची में न जुड़े। सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल हों, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतें।

समीक्षा में पाया गया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर SIR प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी दे दी है। राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध भी किया गया है। ये एजेंट पुनरीक्षण कार्यों में BLO का सहयोग करेंगे।समीक्षा में यह भी सामने आया कि सभी जिलों में गणना प्रपत्र की छपाई पूरी हो चुकी है। वितरण में धीमी प्रगति वाले जिलों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जिलों को कहा गया कि BLO को निर्देश दें कि वे BLO ऐप का एडवांस वर्जन 8.7 प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा रहे हैं, उन्हें ऐप पर मार्क करें। इससे वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट होगी।

जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में हैं, उनकी वर्तमान सूची से मैपिंग का कार्य तीन दिनों में पूरा करें। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए "बुक ए कॉल विद BLO" सुविधा शुरू की है। इसके तहत कोई भी मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर BLO से बातचीत की रिक्वेस्ट डाल सकता है। BLO को 48 घंटों में संपर्क कर समस्या हल करनी होगी। "बुक ए कॉल" सुविधा का वोटर हेल्पलाइन 1950 की तरह प्रचार करें। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।

भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय संपर्क केंद्र की तरह SIR के दौरान सभी जिलों में जिला संपर्क केंद्र (DCC) चलाएं। इन केंद्रों पर आने वाले सभी कॉल दर्ज करें और मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान करें। DCC सभी कार्यदिवसों में चलेगा। किसी जिले के DCC पर कॉल करने के लिए उस जिले के STD कोड के साथ 1950 डायल करें। इसका अच्छा प्रचार करें।

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि SIR के दौरान रोजाना प्रगति मीडिया के साथ साझा करें। अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी इसे फैलाएं।

बैठक में शामली के जिला निर्वाचन अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जताई और उनका स्पष्टीकरण मांगा। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चेतावनी दी कि SIR के दौरान किसी स्तर पर लापरवाही या निर्देशों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से SIR अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील की।

Also Click : Hardoi : गंगा स्नान के लिए जा रहे युवक पर गोलीबारी, पुरानी रंजिश में सात लोगों ने घेरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow