Lucknow News: सुशांत गोल्फ सिटी में अवैध पॉम रेजीडेंसी पर चला LDA का बुलडोजर, अवैध कालोनी विकसित करने का मामला
अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए पॉम रेजीडेंसी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद ...
By INA News Lucknow.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर विकसित की जा रही पॉम रेजीडेंसी को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पंकज जायसवाल व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के ग्राम-बक्कास में लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए पॉम रेजीडेंसी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
Also Read: Lucknow News: ग्रीन कॉरिडोर- हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक सीधे फर्राटा भरेंगे वाहन
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, विपिन बिहारी राय व विभोर श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
What's Your Reaction?









