Lucknow News : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वी जयंती पर सस्कृति विभाग, विभिन्न सस्थानों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके विचार आज भी हमें भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यना...

Jul 6, 2025 - 22:40
 0  30
Lucknow News : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वी जयंती पर सस्कृति विभाग, विभिन्न सस्थानों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

By INA News Lucknow.

लखनऊ: भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, महान राष्ट्रनायक एवं प्रखर विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के विभिन्न उपक्रमों एवं संस्थानों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, राज्य ललित कला अकादमी, अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, अन्तरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान एवं अन्य संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उसके अधीन समस्त निदेशालय एवं संचालित स्वायत्तशासी संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम डॉ. मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।इसी क्रम में अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। संस्कृक्ति निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान में भी निदेशक और संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके राष्ट्रप्रेम एवं आदर्शों को स्मरण किया।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके विचार आज भी हमें भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह के नेतृत्व में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश महापुरुषों के योगदान को स्मरण करने के साथ-साथ आम जनमानस में व्यापक रूप से प्रचारित और प्रसारित कर रहा है।ष् संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ने की दिशा में सराहनीय प्रयास हैं।संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उसके अधीन समस्त निदेशालय एवं संचालित स्वायत्तशासी संस्थानों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि एवं स्मरणांजलि कार्यक्रम अयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं संस्कृति प्रेमी शामिल हुए। सभी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश की सेवा और सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन का संकल्प लिया।

Also Click : Lucknow News : भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन- CM योगी (Yogi)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow