Lucknow News: श्रमेव जयते के नारे के साथ बढ़ रहा यूपी, श्रम को मिल रहा सम्मानः राजभर

राजभर ने कहा कि शहरों के अंदर सराय योजना लेकर आ रहे हैं। गांव-देहात से रोटी कमाने शहरों में आने वाले श्रमिकों को रहने की परेशानी होती है। सरकार शहर में उनके रहने का इंतजाम क....

May 6, 2025 - 23:29
 0  32
Lucknow News: श्रमेव जयते के नारे के साथ बढ़ रहा यूपी, श्रम को मिल रहा सम्मानः राजभर
Photo: Social Media

सार-

  • योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी को खूब धोया 
  • सपा नेताओं के मुंह से श्रमिकों की बात सुनकर हो रहा आश्चर्यः राजभर 
  • बोले- भाजपा सरकार में सम्मान की रोटी कमा परिवार को आगे ले जा रहा श्रमिक 
  • श्रमिकों के बच्चों को आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनाकर सम्मान की जिंदगी देगी यूपी सरकारः कैबिनेट मंत्री 
  • बोले- जल्द ही शहरों में सराय योजना लेकर आएगी सरकार

By INA News Lucknow.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी श्रमिकों की बात कर रही है, यह सुनकर आश्चर्य़ हो रहा है। सपा नेता कभी छात्रों तो कभी बुंदेलखंड के किसानों को बुलाकर गुमराह करते हैं। सपा नेता आज श्रमिक संगठनों के लोगों को बुलाकर श्रमिकों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

योगी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि नए कारखानों के सृजन, पंजीयन में देश में यूपी पहले स्थान पर है। यूपी में आज प्रतिदिन 10 नई कंपनियां पंजीकृत हो रही हैं। श्रमिकों को अपने गांव, जिले, क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। यूपी श्रमेव जयते के नारे के साथ बढ़ रहा है। यूपी की धऱती पर आज श्रम को सम्मान मिल रहा है। 

  • श्रमिकों के बच्चों को सम्मान की जिंदगी देगी यूपी सरकार

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी की योगी सरकार श्रमिकों के सम्मान के लिए समर्पित है। CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के हित में जो कार्य किया है, वह उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। यूपी सरकार ने श्रमिक के बच्चों के पढ़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाया है।

Also Click: Lucknow News: मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 'उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम का किया शुभारंभ

करोड़पति का बेटा भी वैसे स्कूल में नहीं पढ़ता होगा, जैसा स्कूल यूपी सरकार ने गरीब मजदूर के बच्चों को पढ़ने के लिए बनाया है। यूपी सरकार का संकल्प है कि श्रमिक का बच्चा श्रमिक, मजदूर का बच्चा मजदूरी न करे। यूपी सरकार उन्हें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनाएगी और सम्मान की जिंदगी देगी। 

  • सपा सरकार में मजदूर पलायन करता था, हमने पलायन रोका है

राजभर ने कहा कि शहरों के अंदर सराय योजना लेकर आ रहे हैं। गांव-देहात से रोटी कमाने शहरों में आने वाले श्रमिकों को रहने की परेशानी होती है। सरकार शहर में उनके रहने का इंतजाम करेगी। जिन लेबर अड्डे पर श्रमिक खड़े होते हैं,  उन अड्डे को हर सुविधाओं से संपन्न किया जाएगा।

यूपी सरकार मजदूरों के वेलफेयर के लिए अलग से 10 योजनाएं चला रही है। हमारी सरकार उनके बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था कर रही है, जबकि चार बार सरकार चलाने के बावजूद सपा सरकार में ऐसा कभी नहीं दिखा, तब मजदूर व गरीब वर्ग पलायन को मजबूर होता था। हमने पलायन रोका है। 

  • सपा के असली चेहरे से वाकिफ है यूपी का श्रमिक

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूपी का श्रमिक सपा के असली चेहरे से वाकिफ है। सदियों से प्यासी बुंदेलखंड की धरती को यूपी सरकार सिंचित कर और जल जीवन मिशन चलाकर किसानों व माटी को नया जीवन देने का कार्य कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के जरिए बुंदेलखंड विकास की नई धारा के साथ आगे बढ़ रहा है। राजभर ने कहा भाजपा सरकार के साथ श्रमिकों, मजदूरों का समर्थन देख सपा को घबराहट हो रही है।

बिना तथ्य बात करना और नकली लोगों को अपने कार्यालय में खड़ा करके गरीबों व आमजन को गुमराह करने के संबंध में सपा की दाल गलने वाली नहीं है। अभी आयुष्मान योजना, ईएसआईसी हॉस्पिटल में श्रमिकों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है। भाजपा सरकार में श्रमिक भाई सम्मान की रोटी कमा रहा है और बच्चों को पेट भरते हुए परिवार को आगे लेकर जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow