Lucknow News: राज्यपाल के जीवनवृत्त 'चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं' का उपराष्ट्रपति करेंगे लोकार्पण, मंत्री आशीष पटेल ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

इस भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर लिया। उन्होंने कार्यक्रम की सभी व्यवस्था...

Apr 29, 2025 - 23:45
 0  30
Lucknow News: राज्यपाल के जीवनवृत्त 'चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं' का उपराष्ट्रपति करेंगे लोकार्पण, मंत्री आशीष पटेल ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

By INA News Lucknow.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित पुस्तक "चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं" का लोकार्पण भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 01 मई 2025 को लखनऊ स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में किया जाएगा।इस भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर लिया।उन्होंने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात, मंच, स्वच्छता, अतिथि स्वागत तथा खान- पान जैसी व्यवस्थाएं पूर्ण सजगता एवं समयबद्धता के साथ की जाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि समस्त व्यवस्थाएं उपराष्ट्रपति एवं अतिथियों की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।इस मौके पर मौजूद कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने परिसर में तैयारी को परखा, साथ ही विश्वविद्यालय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेंद्र भूषण, विशेष सचिव अन्नावि दिनेशकुमार, महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा अविनाश कृष्ण, कुलसचिव रीना सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow