Lucknow : राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास और मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण, 10 युवाओं को दिया विवेकानंद युवा पुरस्कार
खेलो इंडिया योजना के तहत 21 करोड़ रुपये से बने पांच मल्टीपर्पज हॉल का भी लोकार्पण किया गया। इनमें लखनऊ में दो, जबकि हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक-एक हॉल
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर, कासगंज और फतेहपुर में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया। ये स्टेडियम कुल 26 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। खेलो इंडिया योजना के तहत 21 करोड़ रुपये से बने पांच मल्टीपर्पज हॉल का भी लोकार्पण किया गया। इनमें लखनऊ में दो, जबकि हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक-एक हॉल शामिल हैं। ये परियोजनाएं युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर विवेकानंद युवा पुरस्कार भी वितरित किए। व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवाओं को 50 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा दी गई। पुरस्कार पाने वाले युवा इस प्रकार हैं:
- अभिनीत कुमार मौर्य - हरदोई
- महिका खन्ना - शाहजहांपुर
- प्रणव द्विवेदी - गोरखपुर
- शिखा सहलोत - गाजियाबाद
- अभिषेक पांडेय - मऊ
- सचिन गौरी वर्मा - गोरखपुर
- संजना सिंह - बरेली
- मार्तंड राम त्रिपाठी - गोरखपुर
- साक्षी झा - गाजियाबाद
- दिव्यांश टंडन - मेरठ
युवक मंगल दल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार (एक लाख रुपये, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा) संतकबीर नगर के सेमरियावां, बिजनौर के शहदपुरगुलाल और शाहजहांपुर के चौधेरा को मिला। महिला मंगल दल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार बिजनौर के बसेड़ाखुर्द, फिरोजाबाद के अकबरपुर सराय और संतकबीर नगर के पसाई को दिया गया। द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार और 25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई।
ये पुरस्कार युवाओं को प्रेरित करने और समाज सेवा में योगदान के लिए दिए जाते हैं। कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को जोड़ने और खेलो इंडिया के माध्यम से खेल संस्कृति को मजबूत करने पर केंद्रित था।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?