Lucknow : बड़ा इमामबाड़ा में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन टिकटिंग, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण और दिए सुधार के निर्देश
मुख्य गेट और द्वितीय गेट के दोनों ओर स्थित लॉन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य गेट के अंदर चारों ओर लॉन के सौंदर्यीकरण और हार्टिकल्चर कार्य कराने के निर्देश
लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा परिसर में पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी विशाख जी ने परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार कीरत सिंह, एएसआई और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में मुख्य गेट के समीप कई दुकानें खाली पाई गईं, जिनमें बेकार सामान रखा हुआ था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परिसर की सभी निष्प्रयोज्य सामग्री तुरंत हटाई जाए। मुख्य गेट के अंदर कई दोपहिया वाहन पार्क पाए गए, जिस पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देश दिया गया कि मुख्य गेट के भीतर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए।
मुख्य गेट और द्वितीय गेट के दोनों ओर स्थित लॉन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य गेट के अंदर चारों ओर लॉन के सौंदर्यीकरण और हार्टिकल्चर कार्य कराने के निर्देश दिए। अमानती घर में साइनएज नहीं पाया गया, जबकि अन्य स्थलों पर अलग-अलग प्रकार के साइनएज लगे थे। अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देश दिया गया कि पूरे परिसर में एक समान रंग और फॉर्मेट में साइनएज लगवाए जाएं। द्वितीय गेट के अंदर लॉन की सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर पूरे परिसर में उचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और दोनों लॉन के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में लगे सभी विद्युत पोल और लाइट पोल की रंगाई-पुताई कराने के आदेश दिए।
मुख्य गेट पर खाली दुकानों में दोनों ओर एक-एक टिकट कियोस्क और एक गाइड फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य परिसर के लॉन में बड़ी संख्या में लोग बैठते हैं, इसलिए लॉन के किनारे बेंच लगवाने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि इंडियन बैंक के माध्यम से शीघ्र ही ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्था शुरू की जाएगी। पर्यटक पहले से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। परिसर में टच स्क्रीन टिकट कियोस्क भी लगाए जाएंगे, जिनसे मौके पर आसानी से टिकट मिल सकेंगे। द्वितीय गेट के पीछे नींबू पार्क की ओर स्थित खाली भूमि को पार्किंग स्थल और शौचालय कॉम्प्लेक्स के लिए चिन्हित किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बड़ा इमामबाड़ा परिसर की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, व्यवस्थाओं की मजबूती और पर्यटकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं।
Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई
What's Your Reaction?









