Maha Kumbh 2025: संगम तट पर श्रवण कुम्भ का शुभारंभ, समाज कल्याण विभाग के शिविर में सेवा और समरसता का संगम
समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया। इस...
जरूरतमंद और श्रवण समस्याओं से जूझ रहे लोगों को निशुल्क सेवाएं की जा रहीं प्रदान
By INA News Maha Kumbh Nagar.
Maha Kumbh में संगम तट पर CM Yogi के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की ओर से श्रवण Maha Kumbh का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद और श्रवण समस्याओं से जूझ रहे लोगों को निशुल्क सेवाएं प्रदान करना है।
समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया। इस आयोजन में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और एलिम्को के सहयोग से विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। समाज कल्याण विभाग के पंडाल में बड़ी संख्या में लोग कानों की जांच और उपचार के लिए पहुंचे। देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में जांच, उपचार के बाद जरूरतमंदों को श्रवण उपकरण भी निशुल्क वितरित किए।
इस अवसर पर महंत महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास जी महाराज ने कहा कि हम सब परोपकार का ही कार्य कर रहे हैं, बस इसे करने का ढंग अलग-अलग है। जो व्यक्ति नर में नारायण की छवि देखकर सेवा करता है उसे किसी अन्य पुण्य कार्य की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के समन्वयक डॉ. विशंभर सिंह, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?