Muzaffarnagar : बेटी को मार थाने पहुंचा पिता- बोला काबू में नहीं थी, निकाह से कर रही थी इनकार, दे दी मोहब्बत करने की सजा

मजदूर गय्यूर (48) अपने घर में ही परचून की दुकान भी चलाता है। शनिवार रात आरोपी ने थाने पहुंचकर हत्या की वारदात स्वीकार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आ

Sep 7, 2025 - 22:14
 0  20
Muzaffarnagar : बेटी को मार थाने पहुंचा पिता- बोला काबू में नहीं थी, निकाह से कर रही थी इनकार, दे दी मोहब्बत करने की सजा
बेटी को मार थाने पहुंचा पिता- बोला काबू में नहीं थी, निकाह से कर रही थी इनकार, दे दी मोहब्बत करने की सजा

मुजफ्फरनगर : खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर में शादी से इनकार करने पर मजदूर पिता ने अपनी बेटी आरजू (19) की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और बेटी की हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस प्रेम-प्रसंग के बिंदु पर भी जांच कर रही है।

मजदूर गय्यूर (48) अपने घर में ही परचून की दुकान भी चलाता है। शनिवार रात आरोपी ने थाने पहुंचकर हत्या की वारदात स्वीकार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर के देवबंद में तय की थी, लेकिन वह शादी से नाराज थी। एक सप्ताह से घर में विवाद चल रहा था। गुस्से में मजदूर ने कमरे में सो रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि पिता को शक था कि उसकी बेटी किसी युवक से मोबाइल पर बात करती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

शनिवार शाम से ही आरोपी ने हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी थी। पत्नी हाजरा और दूसरी बेटी अलीशा को छत पर भेज दिया। 13 साल के बेटे रिहान को चोकर लेने भेज दिया, जबकि नौ साल के बेटे अयान को अपनी दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद आरोपी ने कमरे में सो रही बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। पहले पत्नी को छत से बुलाकर जानकारी दी और इसके बाद थाने चला गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बेटी कहने में नहीं थी। शादी के लिए सामान खरीदा जा रहा था, लेकिन वह लगातार इनकार कर रही थी। दूसरी बेटी का निकाह करना था।

Also Click : Sambhal : एसडीएम सम्भल की कार रामनगर में हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे दंपत्ति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow