Deoband : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेट की 11,000 रुपये की धनराशि, UPSC टॉपर 2020 एयर 23 की IFS अधिकारी सदफ चौधरी की सगी मौसी ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु द्वारा कमेटी सौपी राशि

समाजसेवी सिकंदर अली ने बताया कि उनका उद्देश्य मुश्किल की इस घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहना है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर इस

Sep 7, 2025 - 22:42
 0  24
Deoband : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेट की 11,000 रुपये की धनराशि, UPSC टॉपर 2020 एयर 23 की IFS अधिकारी सदफ चौधरी की सगी मौसी ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु द्वारा कमेटी सौपी राशि
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेट की 11,000 रुपये की धनराशि

देवबंद : पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए, देवबंद मे समाजसेवी सिकंदर अली ने अपने साथियों हसनैन प्रधान, मोहम्मद फरीद, हसीन अहमद के साथ मिलकर एक नेक पहल की है। उन्होंने देवबंद के रेलवे रोड स्थित गुरु द्वारा श्री गुरुनानक सभा पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के लिए 11,000 रुपये की नकद सहायता राशि अपनी माता के हाथों से गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को सौंपी, जो इसे सीधे बाढ़ से पीड़ित लोगों तक पहुंचाएगी।समाजसेवी सिकंदर अली ने बताया कि उनका उद्देश्य मुश्किल की इस घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहना है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर इस मानवीय कार्य में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर गुरुद्वारा समिति के गुरजोत सिंह सेठी ने सिकंदर अली और उनके साथियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में एक-दूसरे की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है। यह सहयोग राशि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी,जिसमें भोजन,पानी और आश्रय जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं।

Also Click : Hardoi : नदियों का रौद्र रूप, गाँवों में छाया जल प्रलय का भूप, घर डूबे, राहें बंद, आफत बनी बारिश में कहीं छांव, कहीं धूप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow