Maharashtra News: जुम्मे की नमाज को लेकर छावनी में तब्दील हुआ नागपुर, कांग्रेस करेगी इलाके का दौरा।

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांति व्यवस्था...

Mar 21, 2025 - 14:24
 0  76
Maharashtra News: जुम्मे की नमाज को लेकर छावनी में तब्दील हुआ नागपुर, कांग्रेस करेगी इलाके का दौरा।

नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जुम्मे की नमाज को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। तो वही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई।

  • चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखेगी पुलिस

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। वही आज जुम्मे की नमाज को देखते हुए किसी भी तरीके की कोई भी सांप्रदायिक हिंसा न भड़क सके लोग शांतिपूर्ण तरीके से जुम्मे की नमाज को अदा कर सके जिसको लेकर भारी संख्या जगह-जगह पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। आसमान से ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी। बताते चले कि आज रमजान का तीसरा जुम्मा है और जुम्मे की नमाज के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने मस्जिद में पहुंचेंगे। जहां अपनी नमाज को अदा करेंगे।

Also Read- MP News: व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 24 घण्टे में आया घटना का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में।

  • कांग्रेस नागपुर का करेगी दौरा

नागपुर में अफवाह के बाद हुई हिंसा और तोड़फोड़ की घटना को लेकर कांग्रेस ने गंभीर कदम उठाते हुए शांति बनाए रखने और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के निर्देश पर बनाई गई है। समिति में गोवा के प्रभारी माणिक राव ठाकरे, पूर्व सांसद हुसैन दलवाई, राज्य के पूर्व मंत्री नितिन राउत, यशोमती ठाकुर, साजिद पठान शामिल हैं। 
समिति के संयोजक नागपुर शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष विकास ठाकुर को बनाया गया है, जबकि समन्वय की जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव प्रफुल्ल गुरुदेव पाटिल को दी गई है। इस कदम का उद्देश्य हिंसा की घटनाओं को शांत करना और लोगों के बीच विश्वास और सामंजस्य स्थापित करना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।