Maharashtra: पुलिस ने 8 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, नाम छिपाकर कर रहे थे मजदूरी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बांग्लादेश के रहने वाले एक युवक पर उन पर हमला करने का आरोप लगा और उसके बाद से भारत में रह रहे अवैध तौर पर बांग्ला...

पुलिस के द्वारा 8 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पूछताछ में पता चला कि सभी बांग्लादेश ही अपना नाम बदलकर रह रहे थे।
- क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े बांग्लादेशी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बांग्लादेश के रहने वाले एक युवक पर उन पर हमला करने का आरोप लगा और उसके बाद से भारत में रह रहे अवैध तौर पर बांग्लादेश की तलाश शुरू हो गई। तलाश को लेकर महाराष्ट्र के नासिक में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करते हुए 8 बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने का काम किया।
Also Read: Delhi: दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को फिर मिली बम से उडाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बताया गया कि एक निर्माण स्थल पर टीम ने छापेमारी की जहां आठ लोग संदिग्ध पाए गए जिनको हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। इस कार्रवाई का ब्यौरा साझा करते हुए कमिश्नर संदीप कार्णिक ने कहा, 'नासिक पुलिस बांग्लादेशी मूल के अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
- बांग्लादेशियों से बरामद आधार कार्ड और पैन कार्ड
महाराष्ट्र की सुरक्षा एजेंसियों का कहना कि हम लोगों को सूचना मिली थी एक जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है और वहां तकरीबन 600 के करीब मजदूर मौजूद है। जब वहां पर पहुंचे तो कुछ लोगों पर शक हुआ और पूछताछ की गई तो पता चला कि इसमें से आठ लोग बांग्लादेशी हैं। पकड़े गए बांग्लादेशियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि ये बड़ी बात है कि अवैध बांग्लादेशियों ने कुछ ही समय में आधार कार्ड और पान कार्ड तक अपने नाम बनवा लिया। अब सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार कम समय में इनके आधार कार्ड पैन कार्ड कैसे बन गए। इनके साथ और कितने लोग ऐसे हैं जो कि महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहे हैं।
What's Your Reaction?






