हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक वानिकी वन एवं वन्यजीव प्रभाग, हरदोई के संयोजन में महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने महाविद्यालय परिसर में पवित्र त्रिवेणी वृक्ष (पीपल, बरगद, नीम) का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया।
प्रेमावती ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने और प्रकृति से जुड़ाव बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा, "एक पेड़ माँ के नाम संकल्प के साथ रोपे गए ये पौधे न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक हैं, बल्कि प्रकृति और मातृभूमि के प्रति हमारी श्रद्धा का पर्याय भी हैं। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित और स्वस्थ भविष्य की नींव रखेगी।"
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, महाविद्यालय प्राचार्य निखिलेश सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, महाविद्यालय परिवार और विद्यार्थी उपस्थित रहे।