Hardoi : थाना संडीला पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
यह कार्रवाई त्योहारों के मद्देनजर की गई। पकड़े गए पटाखों की भारी मात्रा बरामद की गई। इस मामले में मुकदमा संख्या 381/25 धारा 5/9बी(2) विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत दर्ज कि

थाना संडीला पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। संडीला थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुगेश सिंह को पकड़ा, जो गाड़ी अड्डा सदर बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाकर अवैध रूप से पटाखे बेच रहा था। यह कार्रवाई त्योहारों के मद्देनजर की गई। पकड़े गए पटाखों की भारी मात्रा बरामद की गई। इस मामले में मुकदमा संख्या 381/25 धारा 5/9बी(2) विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना संडीला के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल अनेश कुमार शामिल थे।
What's Your Reaction?






