Political News: पीएम मोदी के बयान पर भड़के ओवैसी, 'एक है तो सेफ हैं' वाले बयान पर दिया जवाब।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए दिए गए एक बयान पर ओवैसी ने पलट पार करते हुए कहा....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए दिए गए एक बयान पर ओवैसी ने पलट पार करते हुए कहा है कि यह देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
- चुनावी जनसभा में गरजे ओवैसी
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन उससे पहले सियासी पारा काफी तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है और एक पार्टी के द्वारा दूसरी पार्टी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र में जनसभा के दौरान "एक है तो सेफ है" के बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्होंने संभाजी नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि अगर न्याय है, तो भारत सुरक्षित है। अगर संविधान बरकरार है, तो समानता बनी रहेगी और अगर डॉ. आम्बेडकर की विरासत जीवित है, तो भारत वास्तव में सुरक्षित रहेगा। ये लोग हमेशा से देश को तोड़ने वाले बयान देते रहे हैं।
- 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही ओवैसी की पार्टी
प्रदेश में वैसे तो 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। तो वहीं मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी महाराष्ट्र चुनाव में एंट्री की और 16 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसमें 12 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं तो चार उम्मीदवार दलित समाज से हैं। इन सीटों पर लगातार ओवैसी के द्वारा जनसभाओं को संबोधित करने का काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






