Maharashtra News: महाकुंभ को लेकर संजय राउत के भाई ने दिया विवादित बयान, कार्यवाही की उठी मांग।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (mahakumbh) के मेले में बड़ी-बड़ी हस्तियां डुबकियां लगाने पहुंच रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

महाकुंभ (mahakumbh) को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे (गुट) के विधायक और संजय राउत (Sanjay Raut) के भाई सुनील राउत (Sunil Raut) ने एक विवादित बयान दिया। उनके विवादित बयान दिए जाने के बाद से उन पर कार्रवाई की मांग होने लगी है।
- महाकुंभ (mahakumbh) में बड़ी हस्तियां लगा रही डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (mahakumbh) के मेले में बड़ी-बड़ी हस्तियां डुबकियां लगाने पहुंच रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu), गृहमंत्री अमित शाह, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी समेत देश-विदेश से बड़ी हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं। वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Uddhav Thackeray) (गुट) के विधायक सुनील राउत (Sunil Raut) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से अब वह सुर्खियों में आने लगे हैं और लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे हैं।
- महाकुंभ को लेकर सुनील राउत ने दिया ये बयान
शिवसेना यूबीटी के विधायक और संजय राउत के छोटे भाई सुनील राउत ने विक्रोली में मिसल पाव फ़ूड महोत्सव के कार्यक्रम में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा मेरे यहां आने पर कुछ लोगों ने मेरे पैर छुए थे। क्योंकि मैं आज ही प्रयागराज से मुंबई आया हूं। दो दिन से में प्रयागराज में मौजूद था और कुंभ का मजा ले रहा था। मैं देख रहा था कि लोग अपने पापों को धोने के लिए संगम में डुबकी लगा रहे हैं तो मैं भी सोचा कि अगर मैं डुबकी लगा लेता हूं तो कहीं लोगों के पाप मुझ में ना चिपक जाएं। इसीलिए मैंने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई।
Also Read- Maharashtra News: महाराष्ट्र में सरकार ला सकती है लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून।
- सुनील राउत को लेकर उठी कार्रवाई की मांग
एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उद्धव गुट के विधायक सुनील राउत के बयान पर तीखा हमला बोला है। मनीषा कायन्दे ने आरोप लगाया कि उद्धव शिवसेना अब कांग्रेसीकरण का शिकार हो चुकी है, और बालासाहब ठाकरे की नीतियों से दूर जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बालासाहब ठाकरे होते, तो सुनील राउत को ऐसी बातों के लिए सख्त सजा देते।
मनीषा कायन्दे ने यह भी सवाल उठाया कि अगर कुम्भ मेला में अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह और रोहित पवार जैसे नेता गए थे, तो क्या सुनील राउत उन्हें भी "पापी" कहेंगे? उन्होंने सुनील राउत के बयान को हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताया और कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
What's Your Reaction?






