Pilibhit News : गस्त के दौरान दबंगों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने किया इलाज तो कैमरे के सामने मांगी माफ़ी
कैनरा बैक से पहले वाली गली के सामने पहुंचे तो गली में काफी भीड़ लगी हुई थी लोगों की भीड़ को देखकर अनहोनी की आंशका को देखते हुए हम पुलिस वाले भीड़ के पास प..
पुलिस कर्मी की पिटाई करने वाले चार दबंगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा पंजीकृत, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट : कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश
By INA News Pilibhit.
रात में गस्त कर रहे एक पुलिस कर्मी की कुछ दबंगों ने जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। पीड़ित पुलिस कर्मी ने पिटाई करने वाले दबंगों के विरुद्ध पूरनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया। पुलिस ने आरोपी दबंगों को गिरफ्तार किया। जनपद के पूरनपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने शिकायतीपत्र देते हुए कहा कि वह अपने साथी पुलिस कर्मी वीरेंद्र कुमार के साथ चार जुलाई की रात पवन एक पर कस्बा पूरनपुर में गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग, रोकथाम जुर्म जरायम में रवाना थे।
पीलीभीत: गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
◆ दुकान खोलने पर सिपाही के एतराज पर लोगों ने की जमकर मारपीट, सिपाही पिटता रहा और साथी सिपाही मूक दर्शक बने रहे
◆ SP ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को किया गिरफ्तार #Pilibhit | UP | #ViralVideo pic.twitter.com/pmxw16vuQY — News24 (@news24tvchannel) July 6, 2025
जब हम पुलिस वाले गस्त करते हुए मोहल्ला ढका में कैनरा बैक से पहले वाली गली के सामने पहुंचे तो गली में काफी भीड़ लगी हुई थी लोगों की भीड़ को देखकर अनहोनी की आंशका को देखते हुए हम पुलिस वाले भीड़ के पास पहुंचे तो भीड़ लगाए जाने का कारण पूछा तो उसमें से सलामत शाह पुत्र कल्लू शाह, सोनू शाह पुत्र सलामत शाह, तस्वबर अली पुत्र सलमात शाह, सिकन्दर शाह पुत्र सलामत शाह निवासी ढका थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के रहने वालों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोले तुम लोग यहां से भाग जाओ।
आज सुबह पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था, ये तीनों वही हैं।#Pilibhit #UPPolice pic.twitter.com/nZneyDiOiY — SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) July 6, 2025
हम लोगों ने विनम्र भाषा में कहा आप लोग अपने अपने घर जाएं और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।इस पर उक्त लोग उत्तेजित हो गए और सरकारी काम में बाधा डालते हुए गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कुछ लोग कह रहे थे सालों को जान से मार दो जो होगा बाद में देखा जाएगा।इसी बीच किसी ने मेरा मोबाइल छीन लाया जिस कारण मैं तुरंत उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी अवगत नहीं करा पाया। जैसे तैसे भीड़ से बच कर आया। मुझे गुम चोटे आई है।पीड़ित पुलिस कर्मी की शिकायत पर पूरनपुर कोतवाली में नामित आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 115(2), 352, 351(3), 304 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही नामित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?