Pilibhit News : गस्त के दौरान दबंगों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने किया इलाज तो कैमरे के सामने मांगी माफ़ी

कैनरा बैक से पहले वाली गली के सामने पहुंचे तो गली में काफी भीड़ लगी हुई थी लोगों की भीड़ को देखकर अनहोनी की आंशका को देखते हुए हम पुलिस वाले भीड़ के पास प..

Jul 6, 2025 - 23:35
 0  192
Pilibhit News : गस्त के दौरान दबंगों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने किया इलाज तो कैमरे के सामने मांगी माफ़ी
Photo: Social Media

पुलिस कर्मी की पिटाई करने वाले चार दबंगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा पंजीकृत, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट : कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश

By INA News Pilibhit.

रात में गस्त कर रहे एक पुलिस कर्मी की कुछ दबंगों ने जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। पीड़ित पुलिस कर्मी ने पिटाई करने वाले दबंगों के विरुद्ध पूरनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया। पुलिस ने आरोपी दबंगों को गिरफ्तार किया। जनपद के पूरनपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने शिकायतीपत्र देते हुए कहा कि वह अपने साथी पुलिस कर्मी वीरेंद्र कुमार के साथ चार जुलाई की रात पवन एक पर कस्बा पूरनपुर में गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग, रोकथाम जुर्म जरायम में रवाना थे।

जब हम पुलिस वाले गस्त करते हुए मोहल्ला ढका में कैनरा बैक से पहले वाली गली के सामने पहुंचे तो गली में काफी भीड़ लगी हुई थी लोगों की भीड़ को देखकर अनहोनी की आंशका को देखते हुए हम पुलिस वाले भीड़ के पास पहुंचे तो भीड़ लगाए जाने का कारण पूछा तो उसमें से सलामत शाह पुत्र कल्लू शाह, सोनू शाह पुत्र सलामत शाह, तस्वबर अली पुत्र सलमात शाह, सिकन्दर शाह पुत्र सलामत शाह निवासी ढका थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के रहने वालों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोले तुम लोग यहां से भाग जाओ।


हम लोगों ने विनम्र भाषा में कहा आप लोग अपने अपने घर जाएं और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।इस पर उक्त लोग उत्तेजित हो गए और सरकारी काम में बाधा डालते हुए गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कुछ लोग कह रहे थे सालों को जान से मार दो जो होगा बाद में देखा जाएगा।इसी बीच किसी ने मेरा मोबाइल छीन लाया जिस कारण मैं तुरंत उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी अवगत नहीं करा पाया। जैसे तैसे भीड़ से बच कर आया। मुझे गुम चोटे आई है।पीड़ित पुलिस कर्मी की शिकायत पर पूरनपुर कोतवाली में नामित आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 115(2), 352, 351(3), 304 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही नामित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Also Click : Lucknow News : विभिन्न प्रजातियों की 7 श्रेणियों के 46 वर्गों की प्रतियोगिता में 45 विजेताओं को 122 पुरस्कार दिए गए, तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का हुआ समापन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow