Crime News: महाराष्ट्र में पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।
देश के बड़े नेताओं को जान से मारने की लगातार धमकियां मिलती रही हैं। ऐसे में उन धमकियों को सुरक्षा एजेंसियां सख्ती से लेती है ...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अब वह शख्स की तलाश की जा रही है जिसने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है।
- पीएम मोदी को मारने का बन चुका पूरा प्लान
देश के बड़े नेताओं को जान से मारने की लगातार धमकियां मिलती रही हैं। ऐसे में उन धमकियों को सुरक्षा एजेंसियां सख्ती से लेती है और धमकियाँ देने वाले लोगों की गिरफ्तारी भी की जाती है। ऐसा ही एक धमकी से जुड़ा मामला सामने आया है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी महाराष्ट्र के मुंबई में ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के नंबर पर दी गई है। धमकी भरी कॉल के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि फोन कॉल के माध्यम से कहा गया पूरा प्लान बन चुका है। अबकी बार कोई नहीं बचा पाएगा।
Also Read- Crime News: चोरों के हौसले बुलंद, एटीएम मशीन को ही उखाड़ ले गए चोर...
- धमकी देने वाले की हुई पहचान
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले की पुलिस के द्वारा पहचान कर ली गई है। मुंबई के अंबोली थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसमें पता चला है कि पीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले के बारे में पुलिस ने बताया है कि पहचान कर ली गई है प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है फिर उसके बाद गिरफ्तार की जाएगी। ये भी बताया गया है कि जिस महिला ने जान से मारने की धमकी दी है वह मानसिक रूप से पीड़ित है।
- देश में धमकियों का बढ़ रहा सिलसिला
देश के विभिन्न राज्यों में लगातार धमकियां का सिलसिला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ महीने पहले दिल्ली एनसीआर में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया पता चला की धमकी देने वाला पूरा मामला फर्जी है। वही फ्लाइट को बम छुड़ाने की धमकी दी गई इस मामले को भी सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया लेकिन पूरा मामला यहां भी फर्जी निकलता हुआ दिखाई दिया। फिलहाल में सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अगर कोई भी इस तरीके का मामला सामने आता है उसे पूरी तरीके से गंभीरता से लिया जाता है।
What's Your Reaction?