Political News: अजमेर दरगाह सर्वे को लेकर भड़के गहलोत, बोले जहां शांति है वहां अशांति क्यों फैला रहे। 

अजमेर में बनी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के सर्वे को लेकर कोर्ट ने आदेश दे दिया है। जिसको लेकर अब सियासत काफी तेज हो गई...

Nov 29, 2024 - 14:47
 0  13
Political News: अजमेर दरगाह सर्वे को लेकर भड़के गहलोत, बोले जहां शांति है वहां अशांति क्यों फैला रहे। 

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

राजस्थान के अजमेर में बनी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के सर्वे को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर शांति है वहां अशांति फैलाने का क्यों काम हो रहा है?

  • बीजेपी-आरआरएस को बताया जिम्मेदार

अजमेर में बनी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के सर्वे को लेकर कोर्ट ने आदेश दे दिया है। जिसको लेकर अब सियासत काफी तेज हो गई है तो वही मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी नाराज है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सर्वे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जब से बीजेपी-आरएसएस की सरकार बनी है, कुछ लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। ये सभी लोग ध्रुवीकरण करके चुनाव जीत रहे हैं। गहलोत ने कहा कि सत्ता में रहने वाली सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह विपक्ष का साथ दे और विपक्ष के विचारों का सम्मान करे। लेकिन ये लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। सरकार से अपील करता हूं कि जहां शांति है वहां अशांति फैलाने की क्यों कोशिश कर रहे हैं? जनता को चैन और अमन से रहने दीजिए।

Also read- Crime News: महाराष्ट्र में पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।

  • पीएम मोदी को लेकर किया सवाल

अशोक गहलोत ने कहा कि आरआरएस और बीजेपी की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों के अंदर भेदभाव की भावना को पैदा किया जा रहा। दुनिया भर से लोग अजमेर दरगाह पर जियारत करने के लिए आते हैं। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरगाह के लिए चादर भेजते हैं। फिर दरगाह का क्यों सर्वे कराया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे प्रदेश में सरकार थी तो हमने एक कानून बनाया था जिसमें कहा था कि 15 अगस्त 1947 से पहले के जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन पर कोई भी याचिका दाखिल नहीं की जाएगी। लेकिन बीजेपी और आरएसएस वाले इसको नहीं मानते हैं। इनका काम सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।