Ballia News: बलिया 'नरहीं डबल मर्डर कांड' का हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,बाएं पैर में लगी गोली।
बियर की दुकान पर विवाद में दो युवकों की हत्या के मुख्य आरोपी शिवम राय का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। मुख्य आरोपी ....

Report - S.Asif Hussain zaidi
बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा नारायणपुर में 1 जनवरी की रात बियर की दुकान पर विवाद में दो युवकों की हत्या के मुख्य आरोपी शिवम राय का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। मुख्य आरोपी शिवम राय के बाएं पैर में गोली लगी है।
जिला अस्पताल बलिया में शिवम राय का इलाज चल रहा है। बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि नरही पुलिस को सुबह 6 बजे सूचना मिली थी कि डबल मर्डर का आरोपी भागने की फिराक में है। मौके पर नरही थाना पुलिस पहुचते ही आरोपी भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
Also Read- हरदोई: आपराधिक गतिविधियों में शामिल अभियुक्त को पकड़ा
जिसमे आरोपी को गोली लगी । कड़ाई से पूछताछ उसने अपना नाम शिवम राय बताया जो डबल मर्डर में मुख्य आरोपी है। पुलिस ने शिवम राय को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हथियार बरामद किया है।
#बलिया"नरहीं डबल मर्डर कांड"का हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,बाएं पैर में लगी गोली
नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा नारायणपुर में 1 जनवरी की रात बियर की दुकान पर विवाद में दो युवकों की हत्या के मुख्य आरोपी शिवम राय का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया@balliapolice pic.twitter.com/eYcP6EIh2r — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 3, 2025
ओमवीर सिंह,एसपी, बलिया
What's Your Reaction?






