Prayagraj : प्रयागराज में नाट्य समारोह के तीसरे दिन 'उजबक राजा, तीन डकैत' का उत्कृष्ट मंचन

नाटक में आजकल मल्टीनेशनल कंपनियां विभिन्न तरीकों से ठगी कर रही हैं। टीवी, सिनेमा और भ्रामक विज्ञापनों के जरिए वे गैर-जरूरी चीजें बेच रही हैं। इससे हमारे खान-पा

Jan 8, 2026 - 23:43
 0  14
Prayagraj : प्रयागराज में नाट्य समारोह के तीसरे दिन 'उजबक राजा, तीन डकैत' का उत्कृष्ट मंचन
Prayagraj : प्रयागराज में नाट्य समारोह के तीसरे दिन 'उजबक राजा, तीन डकैत' का उत्कृष्ट मंचन

प्रयागराज में साइंटिफिक एंपावरमेंट ऑफ डेवलपमेंट सोसाइटी के नाट्य समारोह के तीसरे दिन जबलपुर से आए कलाकारों ने 'उजबक राजा, तीन डकैत' नाटक का मंचन किया। नाटक की शुरुआत संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन से हुई। मुख्य वक्ता युद्धवीर सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथियों में चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा, दीपक शर्मा, सुशील राय, प्रेमलता मिश्रा, ज्योति मिश्रा, सुदेश शर्मा और तेजेंद्र सिंह शामिल थे, जिन्होंने भी पुष्पार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा शर्मा ने किया। नाटक अलकनंदन ने लिखा है और संजय गर्ग ने निर्देशन किया।

नाटक में आजकल मल्टीनेशनल कंपनियां विभिन्न तरीकों से ठगी कर रही हैं। टीवी, सिनेमा और भ्रामक विज्ञापनों के जरिए वे गैर-जरूरी चीजें बेच रही हैं। इससे हमारे खान-पान, रहन-सहन, सभ्यता और संस्कृति पर झूठा जादू फैल गया है। लोग देशी खान-पान, पहनावा, भाषा और बोली भूलते जा रहे हैं। बच्चे दाल-चावल, रोटी-सब्जी छोड़कर मैगी, पिज्जा, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक खा रहे हैं।

हास्य, व्यंग्य, विनोद, गीत और संगीत के माध्यम से इस सामाजिक समस्या पर आधारित नाटक ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। राजा की भूमिका में दविंदर सिंह ग्रोवर ने शानदार अभिनय कर प्रशंसा बटोरी। ठगों की भूमिका में विनय शर्मा, पराग तेलंग और आत्मानंद श्रीवास्तव ने अपनी भाव-भंगिमाओं और अदायगी से भूमिकाओं को निभाया और नाटक को गतिमान बनाए रखा। अन्य पात्रों में मानसी सोनी, देवेंद्र झरिया, वैष्णवी बरसैया, अनिल पाली, अरमान गुप्ता, राजवर्धन पटेल, भूमिका झरिया, समीर सराठे और उन्नति तिवारी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने सभी की वाहवाही लूटी।

Also Click : Rae Bareli : रायबरेली के परिषदीय विद्यालयों में तीन हजार बच्चों को अब तक नहीं मिली डीबीटी की राशि, आधार सीडिंग की कमी से लटकी प्रक्रिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow