Gonda News: बभनजोत में दो अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा- ₹1.15 लाख की दवाएं सीज, चार नमूने जांच को भेजे।
जिले में नकली औषधियों के कारोबार के रोकथाम के लिए कार्रवाई किये जाने एवं सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल के निर्देशन में गठित ...
गोण्डा। जिले में नकली औषधियों के कारोबार के रोकथाम के लिए कार्रवाई किये जाने एवं सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल के निर्देशन में गठित टीम में शामिल जिला औषधि निरीक्षक रज़िया बानो एवं औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी बलरामपुर द्वारा गोपनीय सूचना/ शिकायत के आधार पर संयुक्त रूप से दो अवैध मेडिकल स्टोर नियर सीएचसी बभनजोत बुक्कनपुर तहसील मनकापुर में कार्रवाई की गई। अवैध मेडिकल का संचालन अवध मेडिकल स्टोर के नाम से संचालन आदित्य कुमार पांडेय पुत्र अवध राज पांडेय निवासी ग्राम सूतिया थाना खोड़ारे द्वारा किया जा रहा था।
इस अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 57928 रुपए की औषधियों को नियमानुसार सीज किया गया, एवं दूसरी अवैध मेडिकल स्टोर बिना नाम से संचालन मोहम्मद शकील नूर मोहम्मद चौधरी निवासी ग्राम बुक्कनपुर, तहसील मनकापुर, थाना छपिया में किया का रहा था।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व अंदर चल रहे निर्माण का औचक निरीक्षण।
इस अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 57525 रुपए की औषधियों को नियमानुसार सीज किया गया , तथा कुल 115000 रूपए की औषधियां सीज की गई औषधियों मे से संदेह के आधार पर चार नमूनों को संग्रहित करके जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?