Sitapur : पराली जलाने पर किसान पर लगाया गया जुर्माना

जांच के दौरान पराली जलाने की घटना प्रकाश में आई जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंध किसान के विरुद्ध दो हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना कर भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि न

Nov 2, 2025 - 21:04
 0  19
Sitapur : पराली जलाने पर किसान पर लगाया गया जुर्माना
Sitapur : पराली जलाने पर किसान पर लगाया गया जुर्माना

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

लहरपुर- सीतापुर : पर्यावरण संरक्षण हेतु तहसील क्षेत्र के ग्राम मुद्रा सन में पराली जलाने पर दो हजार पांच सौ रुपए का किया गया जुर्माना। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पैतला निवासी रामचंद्र व राम प्रकाश की कृषि योग्य भूमि मुद्रासन में स्थित है उक्त किसानों द्वारा धान की फसल लगाई गई थी और फसल काटने के उपरांत फसल के अवशेष चोरी से जला दिए गए जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सचिन श्रीवास्तव ने टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया.

जांच के दौरान पराली जलाने की घटना प्रकाश में आई जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंध किसान के विरुद्ध दो हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना कर भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि न करने की चेतावनी दी। इस संबंध में किसानों को जागरूक कर बताया गया कि पराली जलाना पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उन्होंने किसानों से कहा कि पराली ना जलाएं बल्कि इसके निस्तारण हेतु नजदीकी गौशाला व ग्राम सचिव से संपर्क करें एवं डी कंपोजर पराली प्रबंधन यंत्र अथवा अन्य वैकल्पिक उपायों का प्रयोग करें।

Also Click : Ballia : बलिया ददरी मेला 2025: झूलों और प्रदर्शनी की नीलामी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ रुपये की लगी सबसे ऊंची बोली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow