Hardoi News: 11 जून को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाखा हरदोई के तत्वावधान में शंकर आई हॉस्पिटल, कानपुर के सहयोग से एक निःशुल्क विशाल ...
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाखा हरदोई के तत्वावधान में शंकर आई हॉस्पिटल, कानपुर के सहयोग से एक निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 जून 2025, दिन बुधवार को रेड क्रॉस भवन, हरदोई में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुनील सिंह सोमवंशी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच और परामर्श विख्यात नेत्र सर्जनों द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। विशेष रूप से मोतियाबिंद एवं नजर की जांच की समुचित व्यवस्था रहेगी। जांच उपरांत चिन्हित किए गए मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन शंकर आई हॉस्पिटल, कानपुर में निःशुल्क किया जाएगा।
मरीजों को ऑपरेशन के लिए उसी दिन बस से कानपुर ले जाया जाएगा तथा उनके आने-जाने, भोजन और रहने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। मरीजों से अनुरोध है कि वे शिविर में आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ. रमेश अग्रवाल, उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव सुनील सिंह सोमवंशी, अभिषेक गुप्ता एवं गोपाल द्विवेदी ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
What's Your Reaction?