Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा- शामली के कांधला थाने ने चरस तस्कर जावेद को किया गिरफ्तार, 350 ग्राम मादक पदार्थ जब्त

इसी अभियान के तहत शामली के पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कां

Sep 28, 2025 - 23:30
 0  33
Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा- शामली के कांधला थाने ने चरस तस्कर जावेद को किया गिरफ्तार, 350 ग्राम मादक पदार्थ जब्त
Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा- शामली के कांधला थाने ने चरस तस्कर जावेद को किया गिरफ्तार, 350 ग्राम मादक पदार्थ जब्त

सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में परिक्षेत्र के जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, नशे और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। यह अभियान नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर ले जाने का प्रयास है।

इसी अभियान के तहत शामली के पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर जावेद पुत्र अनीस निवासी हमजा कॉलोनी सलेमपुर रोड थाना कांधला जनपद शामली को 350 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कांधला पर मुकदमा संख्या 403/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। अभियुक्त जावेद के मादक पदार्थ तस्करी के कारोबार की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार वर्मा और कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल थे।

Also Click : Lucknow : जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे: मुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow