Saharanpur : सहारनपुर में नवरात्र और शाकुंभरी मेला ड्यूटी से गायब 16 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की कार्रवाई, सभी निलंबित
निलंबित पुलिसकर्मियों में निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक मनबीरी सिंह, मुख्य आरक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षक अरुण सोलंकी, मुख्य
सहारनपुर : नवरात्र और शाकुंभरी मेला के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 16 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निलंबित कर दिया है। लापरवाही और अनुशासनहीनता पर यह सख्त कदम उठाया गया।
निलंबित पुलिसकर्मियों में निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक मनबीरी सिंह, मुख्य आरक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षक अरुण सोलंकी, मुख्य आरक्षक भोपाल सिंह, आरक्षक रविंद्र कुमार, आरक्षक रोबिन कुमार, आरक्षक मुनीश कुमार, महिला मुख्य आरक्षक निर्मला, रिक्रूट आरक्षक दीपक कुमार, रिक्रूट आरक्षक धनंजय सरकार, रिक्रूट आरक्षक अशोक कुमार, रिक्रूट आरक्षक योगेंद्र सिंह, रिक्रूट आरक्षक हरिओम सिंह और रिक्रूट आरक्षक भोपाल सिंह शामिल हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि त्योहार के समय ड्यूटी से गायब होना गंभीर लापरवाही है। ऐसी अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। मेला क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए थे। इनकी अनुपस्थिति से ड्यूटी प्रभावित हो रही थी।
Also Click : नशे में कोबरा से करतब दिखाते युवक की सर्पदंश से मौत, वीडियो बनाते समय दो बार डसा; परिवार सदमे में
What's Your Reaction?