Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत चिलकाना पुलिस ने नशा तस्कर साहिल को गिरफ्तार किया, 10 लाख की स्मैक बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर की निगरानी तथा थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में चिलकाना थाना पु
सहारनपुर रेंज में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत चिलकाना थाना पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 106.165 ग्राम अवैध स्मैक, 550 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर तीनों जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में ऑपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इसका नारा है नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर। शासन के मिशन शक्ति 5.0 के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर की निगरानी तथा थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में चिलकाना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग की। इस दौरान कस्बा चिलकाना से ग्राम चौराकला जाने वाले रास्ते पर सरकारी शौचालय के पास साहिल पुत्र गुलजार निवासी सुधीर चक्की वाली गली, ओल्ड हमीदा कालोनी, थाना सिटी, यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से बरामद स्मैक अवैध है। तस्करी में इस्तेमाल हुई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर HR-02 BA-9426) भी जब्त की गई। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना चिलकाना में मुकदमा संख्या 334/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। अभियुक्त से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे अदालत में पेश किया गया।
यह अभियान नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। जुलाई से अब तक सहारनपुर रेंज में 202 से ज्यादा एनडीपीएस मामले दर्ज हुए हैं और 303 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
Also Click : वरिष्ठ IAS अधिकारी कमिनी रतन चौहान की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्ति पर उत्तर प्रदेश में वापसी
What's Your Reaction?